सोनगर ड्रोन्स हथियार
सोनगर ड्रोन्स हथियार ले जाने में सक्षम यूएवी यानी मानव रहित हवाई वाहन हैं जिसे तुर्की की डिफ़ेंस फ़र्म आसिसगॉर्ड ने डिज़ाइन और विकसित किया है.
तुर्की की सैन्य साजो सामान बनाने वाली फ़र्म आसिसगॉर्ड की वेबसाइट के अनुसार, सोनगार के पास टार्गेट को पहचानने और उसे नष्ट करने की विशेष क्षमता है और यह तुर्की का पहला राष्ट्रीय हथियारबंद ड्रोन सिस्टम है.
इसे 2020 में पहली बार तुर्की की सशस्त्र सेना में सामिल किया गया.
वेबसाइट का दावा है कि सोनगार का इस्तेमाल बॉर्डर और क्रॉस बॉर्डर सैन्य अभियानों में ज़मीन पर मौजूद वाहन से तालमेल के साथ छुपे हुए या प्रत्यक्ष ख़तरों के ख़िलाफ़ बड़ी संख्या में गोले दागने में किया जा सकता है.
इसमें कैमरे लगे होते हैं जिससे इसे निगरानी और रियल टाइम तस्वीरें हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा ज़रूरत पड़ने पर हमले के लिए भी प्रभावी तरीक़े से इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसकी रेंज 5 से 10 किलोमीटर तक है और इसमें स्वतः उड़ान भरने और लैंड करने की भी क्षमता है. फ़र्म के दावे के मुताबिक़, सोनगार की एक ख़ास विशेषता है इसका ऑटोमेटिक मशीन गन के साथ लैस होना.
इसे दिन या रात में सैन्य और सुरक्षा अभियानों में बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है.
फ़र्म की वेबसाइट में दावा किया गया है कि हथियारबंद सोनगार ड्रोन्स को असॉल्ट राइफ़ल, ग्रेनेड लॉन्चर, ड्रम ग्रेनेड लॉन्चर, मोर्टार ग्रिपर और आंसू गैस के गोले से लैस किया जा सकता है. ये तीन किलोमीटर दूर से ही अपने लक्ष्य को निशाना बना सकता है.
ऑटोमेटिक मशीन गन से लैस सोनगार ड्रोन 200 राउंड की गोलियां चलाने में सक्षम होते हैं.
इनमें रियल टाइम वीडियो ट्रांसमिशन की सुविधा है और इसे ज़मीन से नियंत्रित किया जा सकता है और जीपीएस के माध्यम से लक्ष्य तक स्वचालित या नियंत्रित तरीक़े से पहुंचाया जा सकता है.
चूंकि इसे सैन्य उपयोग के लिए बनाया गया है इसलिए इसकी सटीकता का भी फ़र्म दावा करती है.
एक और ख़ासियत ये है कि अगर संचार में बाधा हो या बैटरी फ़ेल की समस्या हो तो यह ड्रोन स्वतः वापस लौटने में सक्षम है.
फ़र्म की वेबसाइट में कहा गया है कि सोनगार ड्रोन को ज़मीनी वाहनों भी लगाया जा सकता है और अकेले यूएवी अभियानों पर भी भेजा जा सकता है.
साल 2020 में इसे 4x4 बख़्तरबंद वाहन पर लगाया गया ताकि क़रीबी लड़ाई और निगरानी में मदद मिल सके.
2024 में रेपकॉन डिफ़ेंस सिस्टम्स कंपनी ने आसिसगॉर्ड के साथ मिलकर 40 एमएम मल्टिपल ग्रेनेड लॉन्चर से सोनगार ड्रोन को लैस किया जिससे इसकी मारक क्षमता में इजाफ़ा हुआ है.
तुर्की की सैन्य साजो सामान बनाने वाली फ़र्म आसिसगॉर्ड की वेबसाइट के अनुसार, सोनगार के पास टार्गेट को पहचानने और उसे नष्ट करने की विशेष क्षमता है और यह तुर्की का पहला राष्ट्रीय हथियारबंद ड्रोन सिस्टम है.
इसे 2020 में पहली बार तुर्की की सशस्त्र सेना में सामिल किया गया.
वेबसाइट का दावा है कि सोनगार का इस्तेमाल बॉर्डर और क्रॉस बॉर्डर सैन्य अभियानों में ज़मीन पर मौजूद वाहन से तालमेल के साथ छुपे हुए या प्रत्यक्ष ख़तरों के ख़िलाफ़ बड़ी संख्या में गोले दागने में किया जा सकता है.
इसमें कैमरे लगे होते हैं जिससे इसे निगरानी और रियल टाइम तस्वीरें हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा ज़रूरत पड़ने पर हमले के लिए भी प्रभावी तरीक़े से इस्तेमाल किया जा सकता है.
इसकी रेंज 5 से 10 किलोमीटर तक है और इसमें स्वतः उड़ान भरने और लैंड करने की भी क्षमता है. फ़र्म के दावे के मुताबिक़, सोनगार की एक ख़ास विशेषता है इसका ऑटोमेटिक मशीन गन के साथ लैस होना.
इसे दिन या रात में सैन्य और सुरक्षा अभियानों में बखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है.
फ़र्म की वेबसाइट में दावा किया गया है कि हथियारबंद सोनगार ड्रोन्स को असॉल्ट राइफ़ल, ग्रेनेड लॉन्चर, ड्रम ग्रेनेड लॉन्चर, मोर्टार ग्रिपर और आंसू गैस के गोले से लैस किया जा सकता है. ये तीन किलोमीटर दूर से ही अपने लक्ष्य को निशाना बना सकता है.
ऑटोमेटिक मशीन गन से लैस सोनगार ड्रोन 200 राउंड की गोलियां चलाने में सक्षम होते हैं.
इनमें रियल टाइम वीडियो ट्रांसमिशन की सुविधा है और इसे ज़मीन से नियंत्रित किया जा सकता है और जीपीएस के माध्यम से लक्ष्य तक स्वचालित या नियंत्रित तरीक़े से पहुंचाया जा सकता है.
चूंकि इसे सैन्य उपयोग के लिए बनाया गया है इसलिए इसकी सटीकता का भी फ़र्म दावा करती है.
एक और ख़ासियत ये है कि अगर संचार में बाधा हो या बैटरी फ़ेल की समस्या हो तो यह ड्रोन स्वतः वापस लौटने में सक्षम है.
फ़र्म की वेबसाइट में कहा गया है कि सोनगार ड्रोन को ज़मीनी वाहनों भी लगाया जा सकता है और अकेले यूएवी अभियानों पर भी भेजा जा सकता है.
साल 2020 में इसे 4x4 बख़्तरबंद वाहन पर लगाया गया ताकि क़रीबी लड़ाई और निगरानी में मदद मिल सके.
2024 में रेपकॉन डिफ़ेंस सिस्टम्स कंपनी ने आसिसगॉर्ड के साथ मिलकर 40 एमएम मल्टिपल ग्रेनेड लॉन्चर से सोनगार ड्रोन को लैस किया जिससे इसकी मारक क्षमता में इजाफ़ा हुआ है.
Comments
Post a Comment