पीएम मनमोहन सिंह से लेकर नरेंद्र मोदी तक के निजी सचिव रहे विक्रम मिसरी कौन हैं?
भारत के विदेश मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक़ विक्रम मिसरी ने 15 जुलाई 2024 को विदेश सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया था.
विक्रम मिसरी भारतीय विदेश सेवा के साल 1989 बैच के अधिकारी हैं.
उन्होंने विदेश मंत्रालय में राजनयिक के तौर पर कई पदों पर काम किया है, जिनमें यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में अलग-अलग भारतीय मिशन में काम करना शामिल है.
विक्रम मिसरी ने विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान डेस्क पर काम किया है. इसके अलावा वो भारत के दो विदेश मंत्रियों इंद्र कुमार गुजराल और प्रणब मुखर्जी की टीम में भी रह चुके हैं.
विक्रम मिसरी ने प्रधानमंत्री कार्यालय में भी अपनी सेवा दी है. उन्होंने प्रधान मंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में काम किया है.
विक्रम मिसरी ने भारत के तीन प्रधानमंत्रियों- आईके गुजराल, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी के निजी सचिव के रूप में भी काम किया है.
विक्रम मिसरी ने ब्रसेल्स, ट्यूनिस, इस्लामाबाद और वॉशिंगटन डीसी में भी सेवा दी है. वो श्रीलंका में भारत के उप उच्चायुक्त और म्यूनिख में भारत के कंसुल जनरल भी रहे हैं.
मिसरी को साल 2014 में स्पेन में भारत का राजदूत, 2016 में म्यांमार में भारत का राजदूत और जनवरी 2019 में चीन में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया था. चीन में उन्होंने 2021 तक काम किया था.
हाल में विक्रम मिसरी रणनीतिक मामलों में भारत के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर कार्यरत थे. इस पद पर वे एक जनवरी 2022 से 30 जून 2024 तक रहे.
विक्रम मिसरी का जन्म श्रीनगर में हुआ था और उनकी शुरुआती शिक्षा श्रीनगर और उधमपुर में हुई थी.
बाद में उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पूरी की. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से इतिहास में ऑनर्स के साथ स्नातक किया है.
इसके बाद विक्रम मिसरी ने जमशेदपुर के एक्सएलआरआई से एमबीए किया और सरकार में शामिल होने से पहले उन्होंने विज्ञापन और एड फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी काम किया है.
विक्रम मिसरी अच्छी हिंदी, अंग्रेज़ी और कश्मीरी बोलते हैं और उन्हें फ्रेंच भाषा की भी जानकारी है.
Comments
Post a Comment